युवाओं की उर्जा को सही दिशा में मोड़ रही छत्तीसगढ़ सरकार-अमितेश

*युवाओं की उर्जा को सही दिशा में मोड़ रही छत्तीसगढ़ सरकार-अमितेश
*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन में किया पुरस्कार वितरण
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा-छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 के तीसरे चरण में विकासखंड स्तरीय खेल कार्यक्रम का समापन मिनी स्टेडियम छुरा में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आसंदी पर अमितेश शुक्ल प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री छत्तीसगढ़ एवं  विधायक राजिम, अध्यक्षता तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, विशिष्ठ अतिथि गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा,केसरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, रजनी चौरे सभापति, प्रहलाद यदु सभापति, पुष्पलता सिन्हा सभापति, संतराम नेताम सभापति, थानेश्वर कंवर सभापति जपं छुरा, जनपद सदस्यगण नर्मदा साहू, खिलेश्वरी ध्रुव, सुखबती टांडे, शांतिबाई नागेश, दीपक चंद्राकर, नीलकंठ ठाकुर,हेमलाल ध्रुव सहित  अब्दुल समद खान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, अशोक मक्खू दीक्षित वरिष्ठ पार्षद नपं छुरा, लेखराज धुर्वा अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लाक छुरा, बिगेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष सरपंच संघ ब्लाक छुरा, सलीम मेमन एल्डरमैन, लोकेश्वर वर्मा एल्डरमैन, रितेश दीक्षित जिला अध्यक्ष एनएसयूआई मंचासीन रहे। छत्तीसगढ़ राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पश्चात सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत एम एल वर्मा सीईओ जनपद,
आर के ध्रुव एसीईओ जनपद, हेमलाल कंवर एडीओ जनपद, कयाराम यादव करारोपण अधिकारी, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, जनपद सदस्यगण, सरपंचगण, खेल आफिशियल, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केएल मतावले, बीआरसीसी महेश साहू, हर्षा वर्मा ब्लॉक समन्वयक पीएमआरवाई, समाजसेवी शीतल ध्रुव आदि के द्वारा किया गया। स्वागत गीत एवं भाव नृत्य प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन सह प्रतिवेदन देते सीईओ वर्मा ने बताया कि 74 पंचायतों में लगभग 37000 खिलाड़ी पंचायत स्तर में खेल में शामिल हुए पश्चात नौ जोन में लगभग 2784 खिलाड़ी प्रति जोन भाग लिए एवं विकास खंड स्तर पर 9 जोन के विजेता लगभग 3132 खिलाड़ी एवं 50 ऑफिशियल,कर्मचारी शामिल होकर 4 दिनों में 14 प्रकार के खेलों के महिला पुरुष के तीनों वर्ग 0-18, 18- 24 वर्ष एवं 40 से ऊपर आयु वर्ग के 84 खेलों का संपादन किया।मुख्य अतिथि की आसंदी से अमितेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल के महत्व को समझ कर  राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं के ऊर्जा का सही उपयोग किया है छत्तीसगढ़ सरकार को युवक-युवतियों महिलाओं के उर्जा को सही दिशा में मोड़ने का श्रेय जाता है उर्जा के गलत इस्तेमाल से विसंगति आती है,दूर्व्यसन समाप्त करने का बड़ा कदम खेल है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से शहर व गांव के युवाओं में नया जोश दिखाई दिया सभी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। तत्पश्चात शुक्ल ने रस्साकसी, कबड्डी के महिला पुरुष खिलाड़ियों को अपने हाथों से सम्मानित किया। पश्चात सभी आफिशियल, कर्मचारी, अधिकारी को प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू, यादराम साहू, राजेश निषाद ने किया।‌‌‌‌‌ आर के ध्रुव ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में पन्ना लाल ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज,पूरन ठाकुर अकलवारा,साधूराम रानीपरतेवा, परसूराम रानीपरतेवा, हेमलाल मरकाम, गौकरण मरकाम, खेलन नागेश पाटसिवनी,अमृत निर्मलकर सोरिद,दयालू दीवान, नरेशु साहू सोरिद,शिवनाथ ध्रुव, बालमुकुंद चंद्राकर, हेमराज ध्रुव, लिलेश कुमार देवांगन कनेशर, सरपंचगण लक्ष्मी ठाकुर, मंजू ध्रुव, गोकुल ध्रुव, हेमंत कुमार, घनश्याम ध्रुव कुगदा  आदि उपस्थित रहे। आफिशियल के दायित्व में देवेन्द्र दीक्षित, पीटीआईगण डोमेश्वर ध्रुव, राजू साहू, पंकज साहू, पूरन साहू, खिलेश्वर साहू, संजीत कुमार, रामप्रसाद, वसीम कुरैशी, बलीराम टंडन, शिक्षकगण टंकेश्वर मरकाम, पुरानिक नागेश, जागेश्वर ध्रुव, यूनूश परवेज खान, किरण खलखो, धनंजय ठाकुर, अर्जुन धनंजय सिन्हा, राजकुमार लहरे,उमेश ढीढी, मनहरण पटेल, भूपेंद्र ध्रुव, शिव ठाकुर, शंकर यदु, दिनेश मरकाम,गिरवर निषाद, राजेश्वरी ठाकुर, शबीना नाज,जमीला खातून, भृत्यगण राजेश शर्मा, गोवर्धन यादव, पवन वर्मा, तुलसीराम,रुपेश कुमार,सचिव गणों, जनपद कर्मचारियों,छात्रावास अधीक्षिका, का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button