
रायगढ़-वार्ड क्रमांक 5 ढिमरापुर के योगेश बघेल एवं वार्ड क्रमांक 29 कयाघाट के शंकर महिलाने ने आज विधिवत भाजपा की सदयता ग्रहण करी।जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के मंत्री यूथ आइकॉन ओपी चौधरी ने जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की उपस्थिति में दोनों युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।जो युवा राजनीति के माध्यम से राष्ट्र सेवा में आना चाहता है उसकी पहली पसंद भाजपा ही है।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश अपने पुराने वैभव को प्राप्त करने की दिशा में बड़ी तीव्रता से अग्रसर है।जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के पास ओपी चौधरी एवं उमेश अग्रवाल के रूप में सशक्त नेतृत्व है जो युवाओं को भाजपा की रीति नीति से जोड़ रहा है।आज के कार्यक्रम में प्रमूख रूप से दिबेश सोलंकी, अंशु टुटेजा,सूरज शर्मा,प्रवीण द्विवेदी,ओंकार तिवारी,शैलेश माली,सुजीत लहरे,आकाश शर्मा उपस्थित रहे।