आप की आवाज
*युवाओं में कांग्रेस प्रवेश करने का सिलसिला जारी,
पूर्वांचल के बाद सरिया अंचल के ग्राम धोबिनीपाली के दर्जनों यूवाओ ने विधायक प्रकाश नायक पर आस्था जता थामा कांग्रेस का दामन*
रायगढ़- विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता सहज सरल व्यवहार रंग लाते नजर आ रही है।यही कारण है कि कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ते ही जा रहा है।जिसके परिणामस्वरूप विधायक प्रकाश नायक के जनसंपर्क अभियान के दौरान उनकी उपस्थिति में हर वर्ग बड़ी संख्या में लोग का नग्रेस के साथ जुड़ते चले जा रहे है।बताना लाजमी होगा कि जहा पूर्वांचल में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम महापल्ली के सैकडो युवाओं ने विधायक प्रकाश नायक पर अपनी आस्था जाहिर करते हुए कांग्रेस का दामन थामा था।वही पूर्वांचल के ही धोबनीपाली के दर्जनों युवाओं ने विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।बहरहाल पूर्वांचल क्षेत्र को कांग्रेसमय बनाने उपरांत अब सरिया क्षेत्र में विधायक प्रकाश नायक की लोकप्रियता का असर देखने को मिल रहा है। जहा उनके जनसपर्क अभियान में ग्राम धोबनीपाली के दर्जनों यूवाओ द्वारा विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से प्रभावित होकर सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवम युवाओं द्वारा उनके समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।जिन्हे कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधायक द्वारा कांग्रेस प्रवेश कराया गया।वही ग्राम धोबनीपाली से कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं में प्रमुख रूप से हेमसागर सारथी,मंजुलता सारथी,साधुराम, सजनबाई,भागीरथी,सावित्री,मनुलाल, केवरा,कार्तिकराम,दुखदाई,मोहनलाल,कुमोदनी, महेत्तर, उत्तरा,भोकली,नवादाई,राजाराम, किलोत्मा,पंडित अनंतराम,फुलबाई,कुमार, रतना बाई सहित अन्य शामिल है।