युवा कांग्रेस के मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय पहुंचे बनोरा ग्राम के गौठान।


प्रदेश युवक कांग्रेस के द्वारा चलाये जा रहे मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम को लेकर प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय साथियों सहित पूर्वांचल स्थित बनोरा ग्राम के गौठान में पहुंचे और वहां गौठान में कार्यरत गौठान समिति व महिला समिति से मुलाकात की
महिलाओं ने वहां चल रही गतिविधियों से युवा नेता को अवगत कराते हुए बताया कि वर्मी कंपोस्ट 1121 किंवटल बेचा गया,4225 किंवटल गोबर खरीदी,1934 ली गौमूत्र से बनने वाला कीटनाशक ब्रह्मास्त्र विक्रय किया गया साथ ही मशरूम उत्पादन, रेशम धागा,अगरबत्ती निर्माण,साबुन निर्माण, फिनायल बनाने और बेचने जैसी सफल गतिविधियों का संचालन किया गया है जिससे समितियों ने लाखों रुपये का मुनाफा हासिल किया,महिला समिति के सदस्यों ने चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के इस योजना की जमकर तारीफ की और गौठान को बदनाम करने वालो को आड़े हाथों लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button