
गोरखपुर. चिलुआताल थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित रुद्रा हास्पिटल के मालिक डॉ. अभयनंदन सिंह पर बुधवार को एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया. महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मालिक ने ओटी में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
महिला का आरोप है कि उसने हास्पिटल के लिए रुपए दिए थे. रुपए वापस मांगने पर 28 सितंबर 2020 को डॉक्टर ने हास्पिटल पर बुलाया. अस्पताल में जाने पर वह ओटी में बुलाया और अंदर जाते ही वह दरवाजा बंद कर दिया. शोर मचाने पर मुंह दबा लिया और दुष्कर्म किया. उन्होंने केस ना दर्ज कराने की जान से मारने की धमकी भी दी थी. सीओ कैंपियरगंज के आदेश पर चिलुआताल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला ने थाने में दिए गए तहरीर में लिखा है कि महराजगंज जिले में स्वास्थ्यकर्मी होने की वजह से उसका डॉक्टर के पास आना जाना पहले से था. फिर उन्होंने हास्पिटल खोलने में मदद मांगी. उनके मदद के लिए मैने डॉक्टर को रुपए भी दिए. अब वह रुपये वापस नहीं कर रहे हैं.
महिला ने कहा कि अस्पताल के मालिक ने धमकी भी दी थी कि केस दर्ज कराई तो अपहरण कराकर हत्या करा दूंगा. इस डर से मैंने कुछ नहीं बोला. 8 फरवरी 2020 को खजांची चौक के पास वह मेरे स्कूटी के आगे आ गए और झपट्टा मारा. इसकी शिकायत तब मैने शाहपुर थाने में की थी मगर केस दर्ज नहीं किया. चिलुआताल पुलिस ने पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.














