युवा नेता के आवेदन पर विभाग ने तत्काल रोड मरम्मत कार्य किया प्रारम्भ राहगीरों के चेहरों में आई मुस्कान
निरज साहू,सुरजपुर
सुरजपुर- विगत दिनों युवा नेता एवं सांसद प्रीतिनिधि सौरभ साहू द्वारा कलेक्टर सुरजपुर से मुलाकात कर एक लिखित आवेदन दे डुमरिया से शिवप्रसादनगर तक पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा निर्मित सड़क जो जगह-जगह गढ्ढो में तब्दील हो गया था , एवं आते – जाते राहगीरों को दुर्घटना का डर सता रहा था जिसको ध्यान में रखते हुए युवा नेता एवं सांसद प्रीतिनिधि सौरभ साहू के आवेदन को जिले के मुखिया गौरव सिंह ने तत्काल पी.डब्ल्यू.डी. सुरजपुर को रोड मरम्मत करने को आदेशित किया गया था ,जिसमे आज विभाग द्वारा रोड मरम्मत कार्य प्रारंभ किया तथा आने जाने वाले राहगीरों के चेहरे में मुश्कान देखने को मिला
इस संबध में युवा नेता ने जिले के कलेक्टर एवं विभाग को तत्काल इस रोड के मरम्मत कराए जाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।