
साफ सुथरी राजनीति कार्यशैली के लिए ‘कमल’ को हमेशा याद रखेगा शहर
रायगढ़ – रायगढ़ नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ पार्षद व जूटमिल भाजपा मंडल महामंत्री मुक्तिनाथ ‘बबुआ’ ने वार्ड क्रमांक 9 के होनहार व कर्मठ युवा पार्षद कमल पटेल (कांग्रेस) के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कमल पटेल जैसे सरल, सहज व कर्मठ युवा नेता का असमय चले जाना कांग्रेस सहित पूरे रायगढ़ अंचल के लिए अपूरणीय क्षति हैं।
युवा नेता मुक्तिनाथ ने आगे शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस खबर से मैं निजी तौर पर स्तब्ध हूँ आज रायगढ़ शहर ने अपने एक होनहार युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता को हमेशा के लिए खो दिया है जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं होगी , उन्होंने यह भी कहा कि रायगढ़ भाई कमल पटेल को उनकी साफ सुथरी राजनीतिक कार्यशैली के लिए हमेशा याद रखेगा।
आगे युवा नेता ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने संबल प्रदान करें और मृतात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवे।