सामाजिक

युवा प्रकोष्ठ प्रांतीय गोष्ठी श्री गायत्री शक्ति पीठ रायपुर में सम्पन्न, हरिद्वार का गंगाजल महाकुंभ के अवसर पर छ.ग. के 10 लाख घरों मे पहुंचाने का संकल्प

युवा प्रकोष्ठ प्रांतीय गोष्ठी श्री गायत्री शक्ति पीठ रायपुर में सम्पन्न

हरिद्वार का गंगाजल महाकुंभ के अवसर पर छ.ग. के 10 लाख घरों मे पहुंचाने का संकल्प

रायपुर – दिनांक 3 जनवरी 2021 दिन रविवार को युवा प्रकोष्ठ की प्रान्तीय गोष्ठी श्री गायत्री शक्ति पीठ समता कॉलोनी रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रान्त के कोने कोने से लगभग 400 परिजनों की उपस्थिति रही।

युवा संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश से 47 की संख्या में टोलियां प्रदेश के 146 विकासखण्डों में गोष्ठी लेने पहुंची थी। उन सभी का सम्मान, संगीत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान एवं एक वर्षीय कार्यक्रमों का निर्धारण हेतु यह प्रदेश स्तरीय गोष्ठी का आयोजन रखा गया। कोरोना काल जैसा प्रतिकूल समय, यातायात के साधनों का अभाव, उसके बावजूद इतनी बड़ी उपस्थिति, इतना ही नहीं, लगातार 5 घंटों तक एक जगह बैठे रहकर कार्यक्रम को सुनना अद्भुत ही कहा जायेगा।
युवा संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस वर्ष को युवा संगठन सशक्तिकरण वर्ष प्रान्तीय युवा संयोजक आदरणीय श्री ओमप्रकाश राठौर एवं शांतिकुंज प्रतिनिधि आदरणीय श्री शिवचरण कश्यप द्वारा घोषित किया गया।

वहीं उपजो न प्रभारी श्री दिलीप पाणिग्रही जी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए युवा एवम् वरिष्ठ कार्यकर्ता को एक साथ मिलजुलकर गुरुदेव के विचारो, उद्देश्यों को पूरा करने एवम् कार्यक्रमों को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव और प्रत्येक घरों में पहुंचाने का आह्वान किया।


वहीं परिजनों का उमंग एवं उत्साह देखते ही बनता था। सबके सम्मिलित प्रयास से यह कार्यक्रम अत्यंत सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस युवा प्रकोष्ठ प्रांतीय गोष्ठी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक, युवा मंडल, प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, ट्रस्टी गण, इकाई समन्वयक, ब्लॉक युवा समन्वयक, सक्रिय एवम् वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button