
रायगढ़।। आज दिनांक को खाने वाले सामग्रीयों का मूल्य निर्धारित करने के लिए खादय विभाग रायगढ़ ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया की जितने भी रेस्टोरेंट होटल हैं वहां खाने पीने की सामग्री में मनचाहा कीमत लगा कर बेच रहे है उनका मूल्य निर्धारित किया जाए।
युवा सकल्प का कहना है की हर होटल और रेस्टोरेंट में सभी खाने पीने की सामग्री की कीमतों को खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित करने की मांग की जा रही है । होटल और रेस्टोरेंट वालों ने अपनी सामानों की मनमाने तरीके से मूल्य अपनी दुकानों में चला रहे हैं। जिससे आम लोगों को भारी कीमत का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मूल्यों का निर्धारण तो तय है लेकीन उस आधार पर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध नहीं है अर्थात् ज्यादातर होटलों या रेस्टोरेंट में बाथरूम की व्यवस्था नहीं है। वॉश बेसिन में साबुन या हेंडवाश का न रखना टेबलो में पुराने बोतलो में सिर्फ पानी ही रखना और गिलास ना होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को पानी पीने की असुविधा होती है।
अगर आइस्क्रीम खाने की इच्छा रखी जाय तो पहले 5 रूपये टेबल चार्ज देना पड़ता है। घर के लिए कुछ पैक करवाने से कैरी बैग के नाम पर चार्ज देना पड़ता है।



