
आप की आवाज
*यूंका विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल ने lpl 3 के लिए मैन ऑफ द सीरीज 5100 रु और शील्ड अपने तरफ से देने की घोषणा की।
लैलूंगा। यूंका लैलूंगा विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल भारत जोड़ो पद यात्रा की बैठक लेने के लिए नगर लैलूंगा आए हुवे थे ।जहा उनकी मुलाकात लैलूंगा lpl के आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य बाजपेयी से हुवी। उन्होंने lpl 3 के आयोजन के संबंध में उनसे चर्चा की और उन्हेंने तुरंत ही यह घोषणा किया की मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार 5100 रु नगद व साथ में एक ट्राफी देने की घोषणा की ।आयोजन समिति ने यूंका अध्यक्ष रूपेश पटेल का आभार व्यक्त करते हुवे आयोजन में आगे भी उनसे सहयोग की आशा करते हुवे आयोजन में उनकी उपस्थिति का भी निवेदन किया। एलपीएल 3 की बढ़ती लोकप्रियता के साथ साथ इस आयोजन में सहयोग देने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।आयोजन की तिथि घोषित होते ही पीडब्लूडी विभाग ने खेल प्रगाण में जेसीबी भेज कर आवश्यक कार्य आरंभ करा दिए वही नगर पंचायत लैलूंगा ने मैदान में लगी लाइट भी दुरुस्त करवा दी।आयोजन समिति ने पीडब्लूडी विभाग और नगर पंचायत लैलूंगा के अधिकारी कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया है और आगे भी सहयोग की अपेक्षा की है। Lpl 3 में खिलाड़ियों का पंजीयन भी जोर शोर से होने लगा है अभी तक लगभग 65 खिलाड़ियों का पजियन हो चुका है। टीम मालिक सभी खिलाड़ियों में बोली लगाने से पहले ही नजर गड़ाए हुवे है सभी अपने टीम में अच्छे खिलाड़ियों को लेने का मन बना रखे है।