
जशपुरनगर 23 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल की दिशा निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के प्रसाद के मार्गदर्शन में आज भारत स्काउट्स गाइड की विघार्थियों और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से रोको अउ टोको टीम महाराजा चौक हाट बाजार, सार्वजनिक स्थानों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क का वितरण किया गया और लोगों को टीका लगवाने सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बारे में जानकारी दी टीम ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क ही जरूरी है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकगण और यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री अनिल बघेल उपस्थित थे।