
यूपी के युवाओं को भी छलने की तैयारी, पहले छत्तीसगढ़ का ये झूठा दस्तावेज तो देख लीजिए…पूर्व सीएम रमन सिंह
रायपुर. इन दिनों सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं. डॉ रमन सिंह बेरोजगारी भत्ता को लेकर पहले भी आक्रामक ट्वीट कर चुके हैं. डॉ रमन सिंह ने आज फिर इस मुद्दे पर तीखा प्रहार किया है. डॉ रमन सिंह से ट्विटर पर लिखा है कि यह झूठा दस्तावेज देखिए! कैसे छत्तीसगढ़ के युवाओं को झूठे सपने दिखाकर कांग्रेस ने ठगा था. अब कह रहे हैं न 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते का वादा किया न रोजगार देने का. कांग्रेस अब यही झूठा दस्तावेज उत्तर प्रदेश के युवाओं को छलने के लिए लाई है. सावधान रहिए! यह ठग हैं,बहुत बड़े ठग है!. युवाओं के मुद्दे को यूपी चुनाव में पार्टी की ओर से प्रमुखता से उठाने का फैसला किया गया है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया. इसे नाम दिया गया ‘भर्ती विधान’ युवा घोषणा पत्र.