ओपी चौधरी के नेतृत्व में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर भाजपा का चक्का जाम वही 50 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार क्या कहा सुनिए

रायगढ़:-प्रदेश में खाद एवं यूरिया की कृत्रिम संकट पैदा कर कालाबाजारी करने वाली भूपेश सरकार के किसान विरोधी कृत्यों को लेकर भाजपा ने आज जिले में उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी भाजपाइयों ने nh पर आवगमन भी बाधित कर दिया।
वही स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

ओपी चौधरी के नेतृत्व में जिला भाजपा आज 4 अप्रैल को कोड़ा तराई स्थित एन एच में बड़ा चक्का जाम किया गया । प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता व पूर्व आई ए एस ओ पी चौधरी ने कहा कि भाजपा राज्य के किसानो के हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ती रहेगी l श्री चौधरी ने यह भी कहा कि भुपेश बघेल सरकार झूठे किसान हितैषी होने का दावा करती है। जबकी सरकार अपने शासन काल मे किसानों को खाद उपलब्ध नही करा पा रही है। वही आज प्रदेश भर में खाद की क़ाला बजारी चरम पर है। अभी रबी की फसल के मौसम में किसान बंधु अपने खेतो की देखभाल के बजाय खाद व यूरिया के लिए दर-दर भटकते दिख रहे है l इसे देखकर भी सरकार को शर्म नही आ रही है।

वैसे तो भूपेश बघेल खुद को किसान का बेटा कहते है और किसान हितैषी भी बताते है। इसके बावजूद राज्य में किसानों को धान बेचने के लिए बारदाना तक उपलब्ध नही करा पाते है। धान बेचने के लिए किसानों को पहले खुले बाजार से ब्लैक में बारदाना खरीदना पड़ता है,और फसल लगाने के लिए ब्लैक में खाद खरीदने की मजबूरी है। छ ग राज्य के गठन के बाद इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि राज्य के किसानों को धान बेचने के लिए सरकार न तो बोरे दे पा रही है न ही खाद दे उपलब्ध करा रही है।

किसानो की इन समश्याओ को लेकर आज शुक्रवार के दिन प्रखर भाजपा नेता ओपी चौधरी के नेतृत्व व जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की उपस्थिति में कोड़ातराई वृहद चक्काजाम किया गया। यहाँ चक्का जाम की वजह से घण्टो आवागमन बाधित रहा। प्रदर्शन के दौरान कोड़ातराई सूपा पुसौर मंडल के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंl वही पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button