
ये हैं साल 2021 की सबसे अजीबोगरीब तस्वीरें, इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा
सड़क पर घूमता दिखा गिबन

ये तस्वीर 24 मई 2021 में क्रीमिया में लिया गया था. जब एक चिड़ियाघर का एक गिबन (Gibbon) सड़क पर टहलता दिखा. वाहनों के बीच घूमते गिबन की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.

समांथा बेली ने 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के पासाडेना में द रोज बाउल स्टेडियम के बाहर जुरासिक क्वेस्ट ड्राइव-थ्रू एक्सपीरियंस में रैप्टर की तरह कपड़े पहने एक स्टाफ मेंबर के साथ एक सेल्फी ली. इसे लोगों ने खूब पसंद किया.

पोप फ्रांसिस 23 जून को वेटिकन सिटी में आम दर्शकों के बाद स्पाइडर-मैन के कपड़ पहने शख्स को बधाई देते दिखे.

27 अगस्त को स्विट्जरलैंड के क्लॉसनपास के पास हाई स्विस अल्पाइन घास के मैदानों में से एक गाय को हेलीकॉप्टर द्वारा के द्वारा ले जाया गया. इस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया.

ब्रिटेन के वोकिंग में गोल्ड्सवर्थ और सेंट जॉन्स में वालंटियर के रूप में एक व्यक्ति ने COVID-19 टेस्टिंग किट लोगों को बांटी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
