नई दिल्ली: हाथ की रेखाओं से कई बातों का पता चलता है. आज रेखाओं से बनी उन आकृतियों के बारे में बात करते हैं, जिनके होने से व्यक्ति पर पूरी जिंदगी मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) के अनुसार हाथ में कुछ खास चिन्हों (Lucky Signs) का होना बताता है कि व्यक्ति के पास अपार धन-संपदा रहेगी, साथ ही उसे हर काम में सफलता मिलेगी. हथेली में तराजु, त्रिशूल, कमल और स्वास्तिक जैसी आकृति का होना बहुत शुभ होता है. आइए जानते हैं कि कौनसी आकृति कैसा लाभ देती है.
त्रिशूल की आकृति: त्रिशूल को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ की रेखाओं से त्रिशूल जैसी आकृति बने उस पर हमेशा भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. उसके सारे कार्य सफल होते हैं. इन लोगों के जीवन में हमेशा सुख-सौभाग्य बना रहता है.
तराजू की आकृति: हथेली में तराजू जैसी आकृति का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. हथेली में तराजू जैसा चिन्ह होना इस बात का संकेत देता है कि व्यक्ति के जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होगी. देवी मां की कृपा से उसके पास धन-दौलत और परिवार की खुशियां हमेशा रहेंगी.
कमल जैसी आकृति: जिस व्यक्ति के हाथों में कमल जैसा चिन्ह या आकृति हो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. उसके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहती है. मां लक्ष्मी को भी कमल का फूल अति प्रिय है. अतः जिस व्यक्ति के हाथ में कमल की आकृति बनी होती है, उसकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी होती है. इनका ऐश्वर्य और वैभव कायम रहता है. साथ ही ऐसे व्यक्ति में अच्छे वक्ता और नेतृत्व करने के गुण भी होते हैं.
स्वास्तिक का चिन्ह: सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति में स्वास्तिक के चिन्ह का बहुत महत्व है. घर में कोई शुभ काम हो, विवाह हो या नया वाहन खरीदा गया हो, इन कामों में स्वास्तिक का चिन्ह बहुत अहमियत रखता है. लिहाजा घर के मुख्य दरवाजे, मंदिर, वाहनों पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाता है. जिन लोगों की हथेली में स्वास्तिक का चिन्ह बना होता है, वो लोग धन-दौलत के मामले में हमेशा सुखी रहते हैं. साथ ही वे समाज में भी बहुत सम्मान पाते हैं.
Read Next
2 days ago
आज 12 मार्च को किन राशियों की चमकेगी किस्मत? जानें राशिफल और उपाय
3 days ago
पत्नी को जलाने के आरोप में 12 साल जेल में रहा, सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी
4 days ago
ICC चैंपियंस ट्रॉफी – भारत की शानदार जीत….
2 weeks ago
भोपाल-जबलपुर और इंदौर-पुणे के बीच हवाई सफर हुआ आसान, नई फ्लाइट्स शुरू
2 weeks ago
ड्यूटी से नदारद ACP पर बड़ी कार्रवाई: दो थानों का प्रभार छीना, कमिश्नरेट की सख्ती
2 weeks ago
एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 2024-25 में 400 बिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया
2 weeks ago
महाकुंभ समापन: सीएम योगी ने नाविकों को दिया बड़ा तोहफा, 5 लाख की बीमा योजना का ऐलान
2 weeks ago
इकलौते बेटे ने मां की हत्या की, छह घंटे तक शव के पास बैठा रहा
2 weeks ago
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बागेश्वर धाम, 251 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में हुईं शामिल
3 weeks ago
प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे करोड़ों किसानों को खुशखबरी, जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त
Back to top button