
*रंजना कमल पटेल ने किया पति के वचन को पूरा…*
*ट्राय सायकिल पाकर दिव्यांग साबिर ने नम आंखों से दिवंगत कमल पटेल को किया नमन*
रायगढ़ वार्ड क्रमांक 9 के दिवंगत पार्षद कमल पटेल ने अपने वार्ड के निवासी साबिर को ट्रायसायकिल दिलवाने का आश्वासन दिया था जिसे महापौर जानकी काट्जू के प्रयास से वर्तमान पार्षद रंजना कमल पटेल के हाथों प्रदाय किया साबिर ने नम आंखों से दिवंगत कमल पटेल को नमन किया।
वार्ड क्रमांक 9 के निवासी साबिर जो दिव्यांग है जिन्होंने दिवंगत पार्षद कमल पटेल से ट्राय सायकिल की मांग की थी और स्वर्गीय कमल ने उन्हें अवश्य दिलवाऊंगा कहते हुए आश्वासन दिया था किंतु उनकी असमय मृत्यु हो गई पर वार्ड के निवासियों ने उनकी पत्नी रंजना कमल पटेल को उप चुनाव में पार्षद बनाते हुए आशीर्वाद दिया ,पार्षद रंजना ने स्वर्गीय कमल के द्वारा दिये गए वचनों को पूरा करने महापौर जानकी काट्जू से चर्चा किया उनके प्रयास से समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राय सायकिल प्रदाय करवाकर वार्ड में स्थानीय निवासियों के बीच दिवंगत कमल पटेल के स्मृति में दिव्यांग साबिर को नवनिर्वाचित रंजना कमल पटेल ने अपने हाथों से प्रदान किया ट्राय सायकिल पाकर साबिर ने नम आंखों से दिवंगत कमल पटेल को नमन किया उपस्थित लोगों के आंखे भी डबडबा गई।ट्राय सायकिल वितरण दौरान दादू पटेल,रियाज,गुलफाम,उमा साहू एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।