
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर (छ.ग.)
महिलाओं के साथ यशवंत यादव द्वारा अभद्र गाली गलौज,जातिसूचक गालियां तथा जान से मारने की धमकी:
सरपंच संग ग्रामवासी अनुसूचित जाति जन जाति थाना पहुंचे और जातिसूचक गाली देने की शिकायत दर्ज करवाई:
रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों प्लाटों पर अवैध कब्जा का मामला जोरों से चल रहा है वहीं नया रायपुर के पास गांधीग्राम नकटा में भी यादव परिवार की दबंगाई कर करीब 10 से 12 एकड़ तक की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किए जानी का मामला सामने आया है। यहां यशवंत यादव, मुरली यादव, जगन्नाथ यादव, रामनाथ टांके आदि एक अन्य द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया है।जिसकी शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन में की जा चुकी है लेकिन आज तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने आज तक इस मामले पर कोई भी संज्ञान नही लिया गया है।
यशवंत यादव तथा परिवार वालों का महिलाओं को जातिसूचक गालियां दी गई:
यहां के सरपंच गोपाल चतुर्वेदी का कहना है कि यह एक शासकीय भूमि है जहां तलाब था और 2012 में मनरेगा के तहत कार्य भी हुआ है,जिसमे शासकीय स्वीकृति में सिर्फ 4 एकड़ का था। जिसमें तलाब इंगित कम क्षेत्रफल में है बाकी तलाब पूरे एरिया में बना था।सपंच ने बताया कि यह मामला लगभग 10 से 12 एकड़ का है।
इस मामले को लेकर पहले तहसीलदार को, एसडीएम, कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमे आज पर्यन्त डेढ़ साल हो गए आवेदन देते हुए,और जनता के माध्यम से भी जर्बदस्ती इस काम को करवाने की कोशिश भी की गई है।
यशवंत यादव और उसके परिवार द्वारा अभद्र व्यवहार,गाली गलौच, महिलाओं के साथ जातिसूचक गालियां,जान से मारने,खून खराबे की धमकी दी जा रही:
सरपंच गोपाल चतुर्वेदी जी तथा ग्रामवासियों का कहना है कि यशवंत यादव और उसके परिवार द्वारा महिलाओं को जातिसूचक गालियां जैसे चमार आदि दी गई,खून खराबे और जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
तहसीलदार को आदेश निकालते 5 से 6 बार हो गए लेकिन आज तक तहसीलदार मौके पर नही पहुंचे:
कलेक्टर को भी कई बार आवेदन दिया गया तथा तहसीलदार को आदेश निकालते हुए 5 से 6 बार हो चुके लेकिन आज तक मौके पर नही पहुंचे।हम बस यही चाहते हैं कि वो तलाब बने क्योंकि ड्राई एरिया है सबकी जरूरत है,निस्तारी की जरूरत है क्योंकि 3 से 4 किलोमीटर जाना पड़ता है और पानी की बहुत किल्लत होती है।
अगर कार्यवाही 3 दिन में नही होगी तो हम चक्का जाम करेंगे:
महिलाओं में पिंकी बंजारे का कहना है कि अगर दो से तीन दिन के भीतर अगर कार्यवाही नही होगी तो हम चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। महिलाओं में गायत्री कुर्रे तथा द्रौपदी ने कहा कि जितनी महिलाएं तलाब जाती हैं तो सभी को गाली दी जाती है।
शासकीय जमीन के कई हिस्सों को कब्ज़ा कर प्लॉटिंग करने हेतु बेच चूके:
वहीं निशुल्क अपनी गाड़ी लगाकर सेवा दे रहे सुरेश बंजारे से भी कई बार इन यादव बंधुओं ने गाली गुफ्तार तथा धमकी भी दी कि यहां कार्य मत करो नही तो ऐसा वैसा हो जायेगा और मारपीट की घटना सुरेश बंजारे और ऑपरेटर के साथ हो चुकी है। वहां शासकीय भूमि पर भी कई हिस्सों को कटवाकर प्लाटिंग करने हेतू बेचा भी गया है। यहां इतना कुछ होने के बाद भी प्रशाशनिक अधिकारी आज तक यहां संज्ञान लेने नही आया है।
यह वास्तव में बड़ी अजीब विडंबना है कि एक व्यक्ति और उसके परिवार वालों की गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि महिलाओं के साथ मारपीट जातिसूचक गालियां दी गई और ना ही प्रशासनिक अधिकारी इतने बार शिकायत करने पर भी यहां नही पहुंचे,जिससे इन यादव बंधुओ की दादागिरी करने के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए हैं।
सरपंच गोपाल चतुर्वेदी के संग कलेक्टर, एसपी कार्यालय,तथा अनूसूचित जाति जन जाति थाने मे आवेदन देने में ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे और कार्यवाही की मांग की है।



