राजधानी में खुलेआम गुंडागर्दी, युवक का अपहरण कर चाकू मारकर रातभर की पिटाई, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडाई का वीडियो सामने आया है जिसमें रायपुर निवासी एक युवक को अपने मामा के घर जाना महंगा पड़ा। बताया जा रहा है कि पुरा मामला शहर के सद्दू चांदनी चौक इलाके का है जहां कार सवार 4 से 5 अज्ञात कार सवार बदमाशो ने एक युवक जिसका नाम परमेश्वर धीवर बताया जा रहा है और शहर के मोवा इलाके की एलआईसी कॉलोनी का रहने वाला है और डाकघर विभाग में डेलीवेजेस पर प्यून के पद पर पदस्थ है।

बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले देर रात में अपने मामा के घर के सामने कार रूकने की आवाज पर दरवाजा खोलकर देखने भर से कार सवार अज्ञात बदमाशो ने पकड़कर कार तक ले गये और मारते हुए कार में डालकर ले गये और रातभर घुमाने के दौरान रातभर पिटाई करते रहे और किसी युवती के रेप करना स्वीकार करने की जिद करते हुए नंगा कर पिटाई कर विडियो भी बनाया।

इसी दौरान शातिर बदमाशो ने पीडित परमेश्वर को चाकू से कई वार किये और सुबह होने पर मोहल्ले के पास कार से ही फेंककर फरार हो गये। पीडित के मुताबिक शातिर बदमाश किसी दूसरे युवक को ढूंढने आये थे। घटना के बाद पीडित युवक पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो बदमाशो मुकेश कुमार बंजारे,और नीरज निषाद उर्फ सचिन को गिरफ्तार कर बाकी फरार आरोपियो की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button