राजनीतिक संगरक्षण में चल रहा है खाईवाल,को दबोचने पुलिस खंगाल रही है नेटवर्क–





पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–6.4.22
राजनीतिक संगरक्षण में चल रहा है खाईवाल,को दबोचने पुलिस खंगाल रही है नेटवर्क–
पखांजुर पुलिस ने 5 सटोरियो को दबोचा, लाखो की सट्टा पट्टी मिली–
पखांजूर।
विगत शाम पखांजूर पुलिस ने आईपीएल में सटटेबाजी कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया पर आईपीएल में सटटा लगा रहे लोग नहीं पकड़ाऐ पर सटटापटटी लिखते पांच आरोपी जरूर रंगे हाथ गिरप्तार हो गऐ।अरसे से पखांजूर में सटटेवाजी चल रही है। राजनांदगांव से संचालित हो रहे इस सटटे के कारोबार में बड़ी संख्या में लोग लगे हुए है और रोजाना कई हजार का सटटा लगाया जा रहा है। स्थानिय स्तर पर इस सटटेवाजी को श्रवण कुमार नाग तथा मिहिर विश्वास द्वारा संचालित किया जा रहा था पुलिस की कायर्वाही में दोनों युवक को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। इस सटटे का संचालन राजनांदगांव के मानपुर से संचालिक किया जा रहा था दोनों मुख्य आरोपी पैसे मानपुर में खाईवाल के पास छोड़ा करते थे। सोमवार को पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने शाम कायर्वाही शुरू की और पुराना बाजार चैक के हनुमान मंदिर के पीछे सटटा लिख रहे तीन दो युवक श्रवण कुमार नाग तथा रोहित पटेल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से क्रमशः पुलिस को 1880 तथा 570 रूपए नगद मिले साथ ही दानों के पास से सटटा पटटी लिखि पर्ची और पेन बरामत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने डॅा श्यामाप्रसाद मुखजी स्टेडियम के पास भी छोपेमारी की तो इस दौरान भी पुलिस को दो और सटोरिऐ सटटा पटटी लिखते मिले पुलिस ने मिहिर विश्वास तथा आकाश ठाकुर को भी गिरफतार कर लिया दोनों के पास से सटटा पटटी के साथ साथ क्रमशः 2040 तथा 840 रूपए जप्त हुए। पखांजूर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया की नगर में सटटेवाजी को पूरी तरह से बंद कराया जाऐगा सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कायर्वही की गई है।