रायपुर-बस्तर रेलमार्ग की समस्या को सुलझाने रेल मंत्री आएंगे छत्तीसगढ़

जमीन अधिग्रहण व वन भूमि की स्वीकृति की प्रकिया पूरी होने व वित्तीय समापन के बाद रेललाइन को पूरा करने का लक्ष्य है।

जगदलपुर। बस्तर- रायपुर रेलमार्ग परियोजना में आ रही अड़चनों को सुलझाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद छत्तीसगढ़ आएंगे। राजनांदगांव के सांसद व भाजपा बस्तर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी संतोष पांडेय तथा पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात में वैष्णव ने बस्तर रेल परियोजना को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड व छत्तीसगढ़ सरकार के साथ बैठक कर परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। बता दें कि बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रश्न का उत्तर देते हुए रेल मंत्री ने कहा था कि भूमि अधिग्रहण व वन भूमि के प्रकरणों का निपटारा होने के चार वर्ष के भीतर दल्लीराजहरा-बस्तर रेलमार्ग के 140 किमी के दूसरे चरण का काम पूरा कर दिया जाएगा।

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बस्तर को रायपुर से रेलमार्ग से जोड़ने की दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेललाइन परियोजना को जरूरी बताया है। कहा है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के दूसरे चरण में प्रस्तावित रावघाट-जगदलपुर रेललाइन परियोजना (140 किलोमीटर) का निर्माण शुरू करने में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन से चर्चा की जाएगी। बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड बीआरपीएल की बैठक बुलाकर परियोजना की समीक्षा की जाएगी। ज्ञात हो कि एक दिन पहले बुधवार को लोकसभा में रेलमंत्री वैष्णव ने बस्तर सांसद दीपक बैज के रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का निर्माण शुरू करने में हो रही देरी पर सवाल के लिखित जवाब में विस्तार से परियोजना को लेकर जानकारी दी थी। जिसमें रेलमंत्री ने कहा है कि रेललाइन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इसी तरह वन भूमि की स्वीकृति (फारेस्ट क्लीयरेंस) का मामला भी लंबित है।

जवाब में रेलमंत्री ने दावा किया कि जमीन अधिग्रहण व वन भूमि की स्वीकृति की प्रकिया पूरी होने व वित्तीय समापन के बाद चार साल में इस रेललाइन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलमंत्री का लोकसभा में जवाब आने के दूसरे दिन गुरुवार को राजनांदगांव के सांसद व भाजपा के बस्तर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी संतोष पांडे के साथ पूर्व वन मंत्री व प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा और बस्तर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के 2012 के रेल आंदोलन के नेतृत्वकर्ता बस्तर जिला भाजपा के पदाधिकारी संग्राम सिंह राणा ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। महेश गागड़ा ने नईदुनिया को फोन पर रेलमंत्री से हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। गागड़ा ने बताया कि रेलमंत्री बस्तर की रेल मांगों को लेकर काफी गंभीर हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भी की चर्चा

रेलमंत्री ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भी फोन पर उनसे रावघाट रेललाइन परियोजना को लेकर चर्चा की है। रेलमंत्री ने कहा है कि वह छत्तीसगढ़ आएंगे। राज्य सरकार से बस्तर को रायपुर से रेलमार्ग से जोड़ने की परियोजना में आ रही समस्याओं चर्चा करेंगे। महेश गागड़ा ने बताया कि अश्विनी वैष्णव ने बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड की बैठक भी जल्दी आयोजित करने की बात कही है। संग्राम सिंह राणा ने नईदुनिया से कहा कि रेलमंत्री ने पूरी गंभीरता से बातें सुनी और शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button