रीपा गौठानों में गतिविधियां बढ़ाने व उत्पादों का विक्रय करने कलेक्टर ने दिया जोर
राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का जल्द निबटारा करेंः कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 जुलाई 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज साप्ताहिक समय/सीमा की बैठक लेकर राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश सभी तहसीलदार व राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने पिछली बैठक के उपरांत प्रकरणों में प्रगति नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्रता से निष्पादित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत रीपा गौठानों में रोजगारमूलक गतिविधियों में तेजी लाने व उत्पादित सामग्री के विक्रय करने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व उप संचालक कृषि को निर्देशित किया।
आज सुबह 11.00 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीपा गौठानों में फ्लाई ऐश की ईंट का निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ किया जाना है, इसके लिए सी.ई.ओ. आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। वहीं गौठानों में तैयार किए गए कम्पोस्ट का विक्रय इस माह के अंत तक किसानों को करने के निर्देश दिए, क्योंकि अब अगस्त से इसकी मांग लगभग क्षीण हो जाएगी। साथ ही किसानों को रासायनिक खादों के स्थान पर जैविक खादों का उपयोग करने और इसे लेकर जागरूक करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए।
इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना, आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति, स्कूलों में जाति प्रमाण-पत्र तैयार करने, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का क्रियान्वयन, ई-केवायसी, सी-मार्ट में विक्रय की स्थिति आदि की समीक्षा विस्तारपूर्वक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप चलाए जाने और मतदान का प्रतिशत कम रहने वाले पोलिंग बूथों को चिन्हांकित कर वहां पर सतत् मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही इसके लिए तिथिवार तैयार की गई कार्ययोजना के बारे में बैठक में बताया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चैहान, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज सहित जिला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।