



जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में आज दिनांक 09.08.2022 दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल बगीचा की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मंडल के हर बूथों में अमृत महोत्सव मानाने एवं हर घर राष्ट्र ध्वज फहराने के उद्देश्य से रखी गयी थी। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रभारी रामकिशुन , भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा , जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत , जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह , जनपद पंचायत सदस्य सुमित्रा पैंकरा , भाजपा बगीचा मंडल महामंत्री पवन सिंह, हरीश आरिक , भगवानो यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मृणाल पाठक , त्रिलोचन यादव , भगवत मिश्रा , दुर्गा शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा 15 तारीख से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर बुध पर तिरंगा पहुंचे। जिसकी जिम्मेदारी मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यकताओं को दी गई है। यह कार्यक्रम पूरे देश में अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय आह्वाहन पर पूरे देशभर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे कि व्यापक स्तर पर हर घर तिरंगा फहराया जाए। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपील की है कि अपने मोबाइल के व्हाट्सएप एवं अन्य सोसियल मीडिया के प्रोफाइल पर तिरंगा का फोटो लगाकर इस वर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा लगाए। इस दिन पूरा देश तिरंगा मय नजर आये।
भाजपा प्रभारी रामकिशुन ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।आप सभी मोर्चा के पदाधिकारियों को 14 तारीख तक अपने अपने बूथ और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को तिरंगा लगाने हेतु प्रोत्साहित करें। कैसे प्रचार प्रसार करना है इन बातों को बताया गया । तिरंगे को नागरिकों तक वृहद रूप से फैलाना है। सभी का साथ सभी का सहयोग की दृष्टि से कार्य करना है। भाजपा एक संरचनात्मक पार्टी है। सभी के पास जाना है सभी से निवेदन करना है आप भारत के सम्मान के लिए एक झंडा अपने घर में लगाए। रैली में मात्र देश का तिरंगा होगा। और देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले महापुरुषों को याद किया जाएगा ।














