भूपेंद्र गोस्वामी
आपकी आवाज
*गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ एवं आईएसबीएम विश्वविद्यालय के सौजन्य से राजिम में हुआ ओपन रोड रन प्रतियोगिता का आयोजन
*लगभग 600 खिलाड़ियों ने लिया भाग विधायक प्रतिनिधि रामकुमार गोस्वामी में दिखाई हरी झंडी
राजिम== आईएसबीएम विश्वविद्यालय के सौजन्य एव गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में राजीव ओपन रन रोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजिम क्षेत्र के विधायक एवं प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला के प्रतिनिधि के रूप में राम कुमार गोस्वामी थे। प्रतियोगिता का अध्यक्षता छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव राम कृष्णा पिल्लै द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद महलवार कुलसचिव डॉक्टर बीपी भोल अध्यक्ष नगर पंचायत रेखा जीतेंद्र सोनकर उपाध्यक्ष रेखा कुलेवर साहू मोती राम साहू एथलेटिक्स संघ जिला अध्यक्ष शरद पारकर शब्बीर कुरेशी गिरीश रजनी राम कुमार साहू साधु निषाद हरीश निषाद पूरन यादव रमेश पटेल कैलाश साहू राजेश धीवर खिलेश्वर साहू गिरवर निषाद सोमनाथ पटेल धर्म वर्मा फनेंद्र साहू किशोर पटेल त्रिलोक पारकर डॉ भूपेंद्र कुमार साहूडॉ एन कुमार स्वामी शंकर नारायण दलाई ई टी राज सुरेश वर्मा के श्री निवास पी जे सुब्ब सुद्दीन
सपनडे संजय रावत उपस्थित रहे ।
विधायक प्रतिनिधि के रूप में रामकुमार गोस्वामी ने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रेरित किया और इस आयोजन के लिए एथलेटिक्स संघ को बधाई दी। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राधा कृष्ण पिल्ले महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ तथा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव ने सभी खेल प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतियोगिता के विजई होने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का प्रारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें महिला वर्ग के लिए 3 किलोमीटर दौड़ और पुरुष वर्ग के लिए 5 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता रखी गई थी। प्रतियोगिता के पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि एवं आईएसबीएम यूनिवर्सिटी का बेड प्रदान किया गया। जिसमें कुल 40 खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 5 किलोमीटर दौड़ पुरुष वर्ग में पुरुष वर्ग में मनीष ने प्रथम मुकेश ने द्वितीय तथा विजेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 3 किलोमीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रियंका ने प्रथम शीतल ने द्वितीय तथा कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की सफल संचालन में शरद पारकर अध्यक्ष गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ एवं साबिर कुरेशी मार्केटिंग डायरेक्टर आईएसबीएम विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सफल आयोजन के लिए एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शरद पारकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।