कांग्रेस की बैठक में मोदी सरकार पर बरसे पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन- कहा केंद्र सरकार विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रही है,

जांजगीर। आज दिनांक 24.6.22 को जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में नवागढ़,पेंडरी,धाराशिव,रोगदा,कर्रा,दहिदा और हरदी (कुल आठ ) के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मे जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार विपक्ष को कुचलने मे लगी है और केंद्रीय एजेंसियों ed,cbi और it के माध्यम से विपक्ष को परेशान करने मे लगी है देश की बहुमूल्य सरकारी कम्पनियों को बेच रही हैऔर हज़ारों करोड़ों को हज़म करके भागे नीरव मोदी माल्या ऐसे अपराधीयों को अब तक पकड़ने में नाकाम रहते हुए देश में ed का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है महाराष्ट्र में किसी भी तरह से तोड़ फोड़ कर सत्ता हथियाने का काम कर रही है वादे किये काला धन विदेश से लायेंगे हरेक के खाते मेन पंद्रह लाख जमा करायेंगे दो करोड़ रोज़गार देंगे ना खाते मेन रुपये आए और ना रोज़गार मिला आज देश के नौजवानों को सेना मेन नौकरी चार साल के रखने की योजना से रोज़गार देने की बात करते हैं जिससे देश के नौजवानों मेन आक्रोश है।

धर्म के नाम पर लोगों को बाँटने का काम bjp द्वारा किया जा रहा हैदेश का माहौल अशांत है bjp की इन करतुतों को जन जन को बताना है वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुखिया मान श्री भूपेश बघेल जी जो कहा करके दिखाया किसान मज़दूर युवा माता बहनें सभी के हित में कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर प्रदेश को आर्थिक तरक़्क़ी के पथ पर ले जाने का कार्य कर रही है हम सब का दायित्व है कीइन बातों को जनता तक पहुँचायें ।