राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया राशि का अन्तरण

खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त का भुगतान
सूरजपुर 21 मई 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि की अवसर पर अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 39 हजार 931 किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त के रूप में 34 करोड़ 35 लाख 75 हजार रूपए की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) उनके खाते में अंतरण किया।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूवात पिछले वर्ष की गई थी। वर्मी कम्पोस्ट के साथ -साथ सुपर कम्पोस्ट जैविक खाद के निर्माण का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में श्री बघेल ने इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पशु पालकों से गोबर खरीदी के एवज में 26 हजार 192 रूपए राशि गौठान समितियों के खाते में आॅनलाईन अंतरित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ भी ली गई। राजसभा सांसद श्री पी.एल. पुनिया भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मंत्रीमण्डल के सभी मंत्रीगण सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
राशि अंतरण कार्यक्रम में सीजीश्वान कक्ष से नगरपालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल,सुनील, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, सहायक संचालक कृषि श्री कोसले, मनरेगा पीओ श्री के. एम. पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button