
1 से 3 जून रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महाउत्सव में जनता को आमंत्रित करने लिए राकेश पाण्डेय ने निकाली विशाल बाइक रैली,श्री राम के गानों से गुंजा शहर।
रायगढ़ में आयोजित होने जा रहे ऐतिहासिक राष्ट्रीय रामायण महाउत्सव को लेकर शहर वाशियो में गजब सा उत्साह है पूरा शहर राममय हो रखा है प्रदेश की भूपेश सरकार और जिला प्रशासन की इस आयोजन के लिए सब तरफ प्रशंशा हो रही है साथी ही सरकार पूरे मन से इस आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई है
इसी में युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय ने विशाल बाइक रैली निकालते हुए शहर वाशियो से आह्वान किया कि अधिक से अधिक रामभक्त इस आयोजन में शामिल होकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के भागीदार बने।



