
राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ के किसान, पशुपालक और मजदूरों के खातों में आएंगे 1804 करोड़
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशु पालकों और गोठान से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपये ऑनलाइन बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम होंगे। प्रदेश के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसान और कृषि मजदूरों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बीते दो वर्षों में किसानों के बैंक खातों में 11 हजार 180 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान के अलावा अन्य खरीफ फसलों को भी जोड़ा गया है। किसान न्याय योजना के तहत किसानों को इस साल 5703 करोड़ रुपये की आदान राशि का भुगतान 4 किस्तों में किया जाना है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के रूप में किसानों को 1720 करोड़ रुपये, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये और गोधन न्याय योजना के तहत 13 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि का भुगतान 21 मई को किया जाएगा। सरकार की इस पहल से किसानों को खेती के लिए बड़ी राशि मिलेगी।
कोरोनाकाल में वर्चुअल आयोजन हो रहा था
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 21 मई को सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य शासन ने जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधायक, निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कोरोनाकाल में इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल ही होता रहा है, लेकिन अब सभी मंत्री-विधायक अपने जिलों में रहेंगे। यह शासकीय कार्यक्रम होगा, जिसके माध्यम से लाभार्थियों को चेक दिया जाएगा।