राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के नेतृत्व में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की पुण्यतिथि तिथी आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में ग्राम धाराशिव में मनाया गया l
 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने कहा की आज हम एक ऐसे महापुरुष का स्मरण कर रहे है जिन्होंने देश को आधुनिक युग का उपहार दिया संचार क्रांति से लेकर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती देने प्रयत्न शील रहे, जिन्होंने अपने तन मन धन से देश की सेवा करते हुए शहादत को प्राप्त किया l उनके जनता के प्रति नेक सोच एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की पहल अनुकरणीय है l राजीव के सपने को साकार करते हुए हमारे छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता को आर्थिक रूप से संबल बनाने विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को प्रदेश में संचालित कर छत्तीसगढ़ की जनता को एक नई दिशा प्रदान करने समर्पित है l
  प्रदेश के मुखिया यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व को सलाम करता हु की उन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर विकास की राह में अग्रसर है l चाहे वो किसान हो, मजदूर, महिला, युवा, व्यापारी, कर्मचारी सभी का सम्मान करने उनका हक़ अधिकार को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश को नई ऊचाईओ तक पहुंचाने अभूतपूर्व भूमिका निभा रहे है l उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. आगे भी हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति, नैतिक मूल्यों बचाने मुख्यमंत्री के कदम कदम से मिलाकर प्रदेश एवं देश की अखंडता, समरसता, भाईचारा की भावना को बरकरार रखते हुए सविधान का पालन करते हुए देश को प्रगतिपथ पर आगे ले जाने संकलपित है.
      कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ सेवादल के प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार ने भी सम्बोधित किया कहा की राजीव जी के दूरगामी सोच की वजह से हम आधुनिक युग में प्रवेश किये और आज सारी सुख सुविधाओं का उपभोग कर रहे है हमें उनके विचारों का अनुकरण करते हुऐ देश हीत में काम करते रहना चाहिए।
     कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, अजय ताम्रकार सचिव प्रदेश सेवादल छत्तीसगढ़, श्यामसुन्दर लोधी, नोखराम पांडे, मंथीर यदु, बाल्मीकि साहू, देवसिंह मेश्राम, नारायण सोनी, संतोष फेकर, शिवकुमार निषाद, दसरथ रजक, ईश्वरी, टीकम लोधी, वासुदेव वर्मा, उमाशंकर फेकर, गाँधी साहू, काबिल मानिकपुरी, हीरामनी फेकर, उषाबाई लोधी, मन टोरा  फेकर, पुरसोत्तम साहू, संतु साहू, दिलेराम यादव, लीला राम यादव, नारायण लोधी, मेलाराम ध्रुव, संतोष पटेल,नीलकंठ यादव, रंचू यादव, कुंदन मेश्राम, परदेसी लोधी, टेकराम बंजारे, शीशराम साहू, बनाऊ साहू, पंचराम चंद्राकर, एवं आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button