
दिनेश दुबे आपकी आवाज बेमेतरा
मोहल्ला क्लास का निरीक्षण प्राथमिक शाला आंदू में तीन पारियों में मोहल्ला क्लास का संचालन सामुदायिक भवन में किया जा रहा है। जिसमें 20 बच्चें मोहल्ला क्लास में अध्ययन करते मिलें। उच्च प्राथमिक शाला आंदू में भी 43 बच्चे अध्ययनरत मिले। जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं सहायक जिला मिशन समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया।
प्राथमिक शाला अतरगढ़ी में भी तीन पारियों में अलग-अलग जगहो पर मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 20 बच्चें अध्ययनरत मिलें। उच्च प्राथमिक शाला अतरगढ़ी में तीन पारियों में कक्षा संचालन हो रहा हैं। आज 75 बच्चें अध्ययनरत मिले।
संकुल केन्द्र सरदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां शालाओं में पुस्तक वितरण किया जा रहा था। सभी कक्षाओं को दर्ज संख्या के अनुसार पुस्तक प्राप्त हुआ है। संकुल स्तर पर पुस्तको का ऑनलाइन एन्ट्री करने का निर्देश दिये गये।
प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला देवरी में भी मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। प्राथमिक शाला में 75 एवं उच्च प्राथमिक शाला में 45 बच्चे अध्ययनरत मिले। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा के प्राचार्यो के निर्देशानुसार कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चों के लिए देवरी में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है जहां 20 बच्चें अध्ययनरत मिले। जो एक सराहनीय पहल है।