*राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं ने मुख्यमंत्री एवं राजीम विधायक को धन्यवाद एवंआभार किया
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकीआवाज
फिंगेश्वर:- समीप ग्राम पंचायत बोरसी के राजीव युवा मितान क्लब के सम्मिलित खाते में 25,000 हजार रूपए क्रेडिट हुआ है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है. साथ ही युवाओं में नेतृत्व विकास स्वावलंबन, शिक्षा और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.।जिसमें प्रत्येक ग्राम या नगर में 20,या 40 लोग का राजीव युवा मितान ग्रुप बनाया गया है।
वहीं राजीव युवा मितान क्लब:- उपाध्यक्ष एवं महासचिव युवा कांग्रेस राजिम लोकनाथ यादव ने बताया कि भुपेश सरकार की तरफ से प्रति क्लब 25 हजार रुपये के हिसाब से शासन की ओर से 2 करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जिसे एसडीएम के खातों में भेजा जा चुका है. अब राजीव युवा मितान क्लब के लिंक खाते में एसडीएम सर द्वारा राशि भी भेज दिया गया है हमारे राजीव युवा मितान क्लब बोरसी में युवाओं के ग्रुप में छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार द्वारा 25000हजार रुपए दिए जाने पर राजीव युवा मितान क्लब:- बोरसी के युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अमितेश शुक्ला(प्रथम पंचायत मंत्री ) का भी बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार किया है।
अध्यक्ष:- हुमेश्वर, उपाध्यक्ष लोकनाथ यादव,सचिव,गोरेलाल निषाद, कोषाध्यक्ष जगमोहन निषाद सह सचिव ललित साहू एवं समस्त सदस्य द्वारा धन्यवाद दिया गया।