
आप की आवाज
*राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए कुडुमकेला स्कूल के 5 स्काउट गाइड*
*आगमन पर हुआ बहुत अच्छा स्वागत*
बब्लू मोटवानी घरघोड़ा
रायगढ़= जिला के अंतर्गत संचालित विद्यालय कुडुमकेला विद्यालय के 5 छात्राओं का राज्यपाल महामहिम श्रीमती अनुसुइया उइके के हाथों सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, सत्यनारायण शर्मा एवं प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारी उपस्थित थे।
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडुम केला छात्राएं नेहा महंत,अंजली साव,आरती महंत,बिंदिया यादव,चंदा महंत,इन छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया, स्कूल एवं इस अंचल के लिए यह गौरव का विषय है की विद्यालय की पांच छात्राएं महामहिम राज्यपाल महोदया के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त किए ,
स्कूल प्रांगण में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सामूहिक नृत्य के साथ इतना अच्छा स्वागत किया जो कम ही देखने को मिलता है, शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी यह स्कूल प्रारंभ से ही अपना अग्रणी स्थान बनाए रखा है, इस उपलब्धि के लिए नगर के साथ-साथ पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है।
उनके कुडुमकेला आगमन पर स्कूल द्वार से स्वागत किया गया , स्कूल के मुख्य द्वार से स्कूल तक विद्यालय परिवार उनके विद्यार्थी साथियों ने गरिमा पूर्ण स्वागत किया इस अवसर पर प्राचार्य बलराम भगत वरिष्ठ व्याख्याता शिवचरण पटेल संतोष पाण्डेय यशवंत पांडे राम लखन सिंह महेश महंत,स्काउट प्रभारी लक्ष्मी किरण महंत, ज्योति डोके, संगीता पवार, सत्य वटी धुर्वे,अर्चना केरकेट्टा, राजेश कुर्रे,नर्वदा प्रसाद,ज्योति तिवारी,प्रदीप सिंह,दया दास दीवान, बाबू लाल सिदार जी एवम अन्य उपस्थित थे।














