
राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए -वेदव्यास समरथ
आप की आवाज
*राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए -वेदव्यास समरथ
तमनार : हमेशा से अव्वल रहने और कुछ अलग करने की चाहत लिए ग्राम बाँधापाली तमनार,के रहने वाले प्रकाश समरथ के सुपुत्र होनहार छात्र वेदव्यास समरथ जो कि पढ़ाई के लिए सदैव समर्पित रहते है , भारत की पहली मिडिया गुरूकुल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे थे, विगत दिनों पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य, कुलपति प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल,संत रवि शंकर महाराज,महापौर एजाज ढेबर,की उपस्थिति में भव्य पंचम दीक्षांत समारोह आयोजित की गई थी, जिसमे वेदव्यास समरथ को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया,जिनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर मीडिया में काम करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जिससे पूरा तमनार क्षेत्र खुश है,इनके इस उपलब्धियों के लिए विजय शंकर पटनायक,ओम नारायण समरथ, लेखराम ,विनोद पटनायक,नारायण पटेल,विनोद चौधरी,मुकुत पटेल,नवीन पटेल,श्रवण चौहान,दुकालू निषाद,परसु पटेल,ने अपनी शुभकामनाएं दी तथा ग्रामवासी, रिस्तेदार और इष्ट मित्रों सहित सभी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की,तथा चारो तरफ से बधाइयों का तांता उनके घर मे लगा हुआ है, वेदव्यास ने अपना पूरा श्रेय अपने माता पिता और गुरू प्रोफेसर पंकज नयन पांडे और डां नृपेन्द्र कुमार शर्मा को दी है ।