
राज्य उत्सव पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का होगा आयोजन
रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य अपना 23वां राज्य उत्सव एक नवंबर को मनाने जा रहा है इस मौके पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव होगा इस आयोजन में आदिवासी संस्कृति के रंग देखने को मिलेंगे इस आयोजन में देश भर के जनप्रतिनिधियों को न्यौता भेजा जा रहा हैं छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को आगामी एक नवम्बर को 22 साल पूरे हो जाएंगे इस मौके पर 23वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
बताया गया है कि, राज्य स्थापना दिवस के साथ ही राज्य का अंलकरण समारोह व राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का गरिमामय आयोजन एक से तीन नवम्बर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य की ओर से मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों को राज्योत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ की पावन धरा पर पधारने को आमंत्रित करने पहुंच रहे हैं। राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रण की कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आमंत्रित करने छत्तीसगढ़ के लैलूंगा विधनसभा क्षेत्र के लोकप्रिय वरिष्ठ विधायक चक्रधर सिंह सिदार और धरमजयगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय जन नेता विधायक लालजीत सिंह राठिया ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ की आदिवासी कलाकृति भेंट करते हुए महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है।