रायपुर: कोरोना वैक्सीन को लेकर छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार के बीच टकराव जारी है। टीका की सप्लाई पर दोनों के बीच विवाद थमा भी नहीं था, कि अब वैक्सीन की बर्बादी पर दोनों आमने-सामने हैं। केंद्र सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए दावा किया कि छत्तीसगढ़ उन पांच राज्यों में दूसरे पायदान पर है, जिसने सबसे ज्यादा वैक्सीन की बर्बादी कर दी है। जिसपर छत्तीसगढ़ सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र के आंकड़े गलत हैं, यहां वैक्सीन का वेस्टेज 1 फीसदी से भी कम है। बर्बादी पर केंद्र और राज्य के अलग-अलग दावों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की सियासत पूरे उफान पर है।
वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर आमने-सामने है। इस बार दोनों के बीच विवाद का मुद्दा है- वैक्सीन की बर्बादी। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण अभियान के दौरान कोरोना वैक्सीन बर्बादी के आंकड़े जारी करते हुए जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में 30.2 प्रतिशत वैक्सीन खराब हुई है। यानी यहां कोरोना वैक्सीन का हर तीसरा डोज वेस्ट किया गया। आंकड़े सामने आने के तुरंत बाद ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया कि केंद्र के पोर्टल में टीके के बर्बादी प्रतिशत में तकनीकी त्रुटि है, जो आंकड़े सामने आए वो सरासर गलत है। प्रदेश में अब तक केंद्र की ओर से भेजी गई वैक्सीन में से केवल 0.81 प्रतिशत ही खराब हुई है। उन्होंने ये भी दावा किया कि छत्तीसगढ़ वैक्सीन लगाने के मामले में सबसे आगे है। वैक्सीन की बर्बादी पर सत्तारूढ़ कांग्रेस अब उलटे केंद्र के आंकड़ों पर ही सवाल खड़े कर रही है।
प्रदेश सरकार ने वैक्सीन की बर्बादी के आंकड़ों को गलत ठहराते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जवाब दिया कि 45 से ऊपर आयु वर्ग के लिए केंद्र की ओर से दिए गए टीके का वेस्टेज 0.81 फीसदी है, जबकि 18-44 वर्ग के राज्य कोटे के वैक्सीन का वेस्टेज प्रतिशत केवल 0.63 है। जो कि राष्ट्रीय औसत 6.3 फीसदी से कहीं बेहतर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दायां हाथ क्या कर रहा है बाएं हाथ को पता नहीं। जिस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पलटवार किया कि मुख्यमंत्री सही कह रहे हैं, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री क्या करते हैं उन्हें पता नहीं होता है।
बर्बादी के आंकड़ों पर दावों और नेताओं की बयानबाजी के बीच आईबीसी 24 ने प्रदेश के वैक्सीन सेंटर पहुंचकर पूरे प्रक्रिया का जायजा भी लिया। वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र और राज्य सरकार के अपने-अपने दावे है, लेकिन इसे लेकर कई सवाल जरूर उठ रहे हैं। आखिर क्यों हो रही है वैक्सीन की बर्बादी ? वैक्सीन की बर्बादी के लिए कौन जिम्मेदार ? केंद्र और राज्य सरकार के आंकड़े अलग-अलग क्यों हैं ? और अगर सरकारें वैक्सीन की वेस्टेज पर बहस करते रहेंगे, तो कोरोना की तीसरी लहर से कैसे लड़ेंगे? और सवाल ये भी कि राहत की डोज पर आंकड़ों की बाजीगरी से जनता को क्या हासिल होगा?
Read Next
2 hours ago
कार्यस्थल पर ‘‘आन्तरिक शिकायत समिति’’ का गठन व पुनर्गठन हेतु निर्देश जारी
2 hours ago
जनपद पंचायत बगीचा में किया स्वच्छता श्रमदान
20 hours ago
युवक की पेड मे टंगी मिली लाश कारण अज्ञात
21 hours ago
पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी…… 15 वर्ष की नाबालिग बालिका ने टांगी से वार कर अपने पिता की कर दी हत्या…
21 hours ago
अधिकारी एवं व्यापारियों का हुआ बैठक…. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुई विभिन्न चर्चाएं….. एक सप्ताह के अंदर नहीं हटी अतिक्रमण तो होगी कार्रवाई…
21 hours ago
मड़वाताल घाट के समीप आईचर ट्रक और पिकअप में आमने-सामने टक्कर
22 hours ago
बेटे की हत्या करने वाले पिता व चाचा को किया पुलिस ने गिरफ्तार
23 hours ago
बेलगाम चार पहिया वाहन ने साईकिल सवार युवक को कुचला… हास्पिटल ले जाते समय रास्ते पर हुई मौत…
1 day ago
सात लाख की इनामी नक्सली दंपति ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
2 days ago
फांसी लगाकर अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या कारण अज्ञात
Back to top button