
सक्ती। 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रस्सा कसी में नगर के होनहारों का हुआ चयन, जिससे नगरवासी काफी गौरान्वित महसूस कर रहें हैं।




ज्ञात हो कि 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन बालोद में होना है जिसमें सक्ती नगर के आवेश कुरैशी का 17 वर्षीय बालक में राज्य स्तरीय के लिए चयन हुआ है। वहीं 19 वर्षीय में मो. इमरान खान, सचिन साहू, ऋषिकेश सिदार, का चयन हुआ है। नगर के युवाओं के राज्य स्तरीय खेल में चयन होने से पूरे नगर में खुशी का माहौल है। वहीं खिलाड़ियों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है। नगर के युवा खिलाड़ियों ने कहा कि हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि आगे के खेल में हम अपने राज्य का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।