
मुंबई: पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा को आज बड़ा झटका लगा है। दरअसल मुंबई हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा को अंतरिम राहम देने की मांग को लेकर लगाई गई याचिका को शनिवार तक टाल दिया है। अब मामले में शनिवार को सुनवाई होगी। इस याचिका में राज कुंद्रा के वकील ने दलील दी थी कि राज को अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अंतरिम राहत दी जाए।
वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने मीडिया संस्थानों और मीडिया कर्मियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। शिल्पा ने ‘झूठी रिपोर्टिंग करने और उनकी छवि खराब करने’ को लेकर मुंबई हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।



