
राज पब्लिक स्कूल में शाफीन अहमद शाला नायक और इप्सा कौशिक शाला नायिका बनी।
बिलासपुर तखतपुर । राज पब्लिक स्कूल तखतपुर में शाफीन अहमद शाला नायक और इप्सा कौशिक शाला नायिका बनी।विद्यालय का संचालक परमीत सिंह बग्गा ने कहा कि छात्र छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ एक प्रतिनिधि का क्या दायित्व है। उसके संबंध में अनुभव पाने की यह पहली सीढ़ी है। जहां वे अपने लोगों की समस्या क्या है और इसका कैसे निराकरण करते हैं। इस संबंध में अनुभव प्राप्त करेंगे और उसका आगे आने वाले जीवन में उपयोग करेंगे।उन्होंने बच्चों से वादा किया। कि हम शाला से सम्बंधित समस्यायो को दूर करेंगे और बच्चों की मदद करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शाला नायक और नायिका को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में प्राचार्य रसल फ्रांसिस,श्रीमति राजेश्वरी पाण्डेय , राजकुमार पाटनवार सहित शिक्षक और शिक्षिका सम्मिलित हुए।इस चुनाव प्रक्रिया को सभी बच्चों ने बारीकी से जाना जिसमे किस तरह निर्वाचन होता है।