
सक्ती/डभरा। जनप्रतिनिधि वो होता है जो अपने क्षेत्र के विकास को सर्वोपरि रखे और सभी वर्गों के लिए सोंचें और काम करे, ताकि समाज का हर वर्ग संतुष्ट हो और क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि रहे।
ऐसे ही कुछ कामों से चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक रामकुमार यादव को लोग जान रहें हैं और राजनीतिक व्यक्ति नहीं बल्कि अपने घर के सदस्य के रूप में मान भी रहें हैं। वहीं रामकुमार भी क्षेत्र के लोगों के साथ परिवार के अहम सदस्य के रूप में क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहें हैं। रामकुमार यादव काफी गरीब परिवार से आते हैं साथ ही उन्होंने गरीबी और गरीबों के साथ बड़े नेता के राजनीतिक व्यवहार को काफी नजदीक से देखा है और समझा है, 2013 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे लेकिन जीत नहीं मिली वहीं उन्हें हारने का गम भी नहीं था क्योंकि क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोटों के रूप में सिर्फ प्यार दिया। हार के बाद भी रामकुमार डगमगाए नहीं और उन्होंने अपने क्षेत्र का दौरा कायम रखा उसका फायदा मिला भी और 2018 में विधायक चुने गए। चंद्रपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मिलते ही क्षेत्र के विकास में रामकुमार भीड़ गए और किस्मत भी रामकुमार के साथ रही, कांग्रेस की टिकट से विधायक बनें और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनी। विधायक बनते ही लगातार सड़क, पानी, बिजली संबंधी कार्य करवाते गए। रामकुमार ने एक काम और ऐसा किया कि चंद्रपुर क्षेत्र के सभी समाज के लोग काफी खुश हुए। इसी कड़ी में रामकुमार यादव ने प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल से अघरिया समाज, माली समाज, निषाद समाज, यादव समाज, महंत समाज, आदिवासी समाज, चन्द्रनाहू समाज, सतनामी समाज के लिए सामाजिक भवन की मांग की और मुख्यमंत्री ने रामकुमार के विकासोन्मुखी इरादे को देखते हुए सामाजिक भवन हेतु राशि स्वीकृत की। बताते चलें कि अघरिया समाज भवन स्थान ग्राम साल्हे हेतु 20 लाख, माली समाज भवन स्थान डभरा हेतु 15 लाख, निषाद समाज भवन स्थान डभरा हेतु 15 लाख, यादव समाज भवन स्थान डभरा हेतु 15 लाख, महंत समाज भवन स्थान मालखरौदा हेतु 15 लाख, आदिवासी समाज भवन स्थान मालखरौदा हेतु 15 लाख कुल 95 लाख की स्वीकृति मिली। जिसका जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा और समाज हेतु बने भवनों को समाज के प्रमुखों को सौंप दिया जाएगा। ब्लॉक मुख्यालय में सामाजिक भवन निर्माण होने से क्षेत्र के सामाजिक लोगों को काफी फायदा मिलेगा। रामकुमार की क्षेत्र में विकास के प्रति तत्परता से क्षेत्र को फायदा तो हो ही रहा है, साथ ही साथ क्षेत्र की जनता के मन में रामकुमार विश्वास स्थापित करने में भी कामयाब हो रहें हैं।












