रामभक्तो की टोली ने अक्षत कलश के साथ घर – घर जाकर दिया निमंत्रण
निरज साहू…सूरजपुर
सुरजपुर- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए सभी सनातन धर्म को आमंत्रित करने के लिए रविवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा डबरीपारा के श्रीराम मंदिर में पहुंची। वहां पूजा अर्चना के उपरांत ढोल ताशा, शंख के साथ हिंदू सनातन धर्म व राम भक्तों के साथ श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने घर-घर पहुंचे। पूजित अक्षत कलश यात्रा के साथ घर-घर पहुंच कर भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में शमिल होने अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया गया। ढोल ताशा के साथ घर-घर पहुंचे कलश यात्रा का नागरिकों ने पुष्प वर्षा,आरती रोली चंदन के साथ स्वागत किया। कलश यात्रा ग्राम डबरीपारा से अटल चौक होते हुए खुटरापारा में घर-घर पहुंची। सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र अक्षत कलश यात्रा में शामिल होकर घर-घर जाकर पीला अक्षत के साथ भगवान श्रीराम मंदिर का प्रपत्र देकर निमंत्रण दिया गया।श्री रामभक्तो की टोली ने सभी ग्रामवासियो से आग्रह किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या आए बिना भी वे अपने गृह प्रतिष्ठान में टीवी के माध्यम से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकते हैं,साथ ही सभी से अपने घरों में दीप जलाकर रोशनी करने का आह्वान किया गया।