
रायगढ़ जिले के इतिहास में अनोखी शादी
रायगढ़.: जिला जेल दुष्कर्म के मामले में कैद युवक की शादी जेल में कराया गया , आरोपी युवक बीते 3 महीनों से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था ,जिसकी आज धूमधाम से जिला जेल में शादी कराई गई, रायगढ़ जिला जेल के इतिहास में पहली बार किसी कैदी की जेल में शादी हुई है दरअसल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले सूर्य प्रकाश तिवारी का परिचय खरसिया के रहने वाले युवती (आकांक्षा मिश्रा) से हुआ, जिसके बाद युवती से शादी का झांसा देकर युवक ने उससे दुष्कर्म किया , जिस पर युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकायत खरसिया थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर रायगढ़ जिला जेल भेज दिया था, लेकिन अब दोनों पक्षों को अपनी गलती का एहसास हुआ और आपसी मनमुटाव को परिजनों ने बात विचार से सुलह कर ली, और जिला न्यायालय में शादी करने की अर्जी लगाई थी ,जिस पर न्यायालय ने युवक युवती को शादी कराने का आदेश दिया था,रायगढ़ जेल के प्रभारी को दोनों युवक युवती के शादी विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराया गया, शादी के बाद युवक युवती के परिजन खुश है रायगढ़ के जेल प्रबंधन को शुक्रिया कर रहे हैं और रायगढ़ जेल के जेलर कुर्रे का कहना है कि युवक के द्वारा युवक युवती के द्वारा जिला न्यायालय में शादी की अर्जी लगाई गई थी जिस पर न्यायालय के आदेश पर दोनों युवक युवती का शादी कराई जा रही है दोनों युवक युवती काफी पढ़े लिखे हैं और दोनों युवक युवती के उज्जवल भविष्य की कामना सभी कर्मचारियों ने की है।