क्राइमन्यूज़लैलूंगा

रायगढ़ जिले में गौ व जानवरो को लैलूंगा के रास्ते बुचड़खाना में लगातार ले जाया जा रहा है लेकिन लैलूंगा पुलिस नहीं लगा पा रही है लगाम कई नामचीन लोग कर रहे है सहयोग

सतीश शुक्ला लैलूंगा

बुलद हौसलों के साथ बहुत ही दयनीय और दुर्दशा पूर्वक गौ मां को मवेशी तस्करों द्वारा बूचड़खाना ले जाया जा रहा था

गौ वश ने जानवरो से भरी पिकप पकड़ने के बाद लैलूंगा पुलिस को मजबूरी में करना पड़ा कार्रवाई

लैलूंगा,कल दिनाक17/06/2023 को रात में घरघोडा रोड़ से पिकअप गाड़ी में ठूस ठूस कर गाय 9 रास वा बछिया 02रास को गाड़ी का पीछा करके लैलूंगा तक लाया गया डगला पेट्रोल के पास बेरिकेट लगाया गया उन तस्कर को उनके साथी तुरंत सुचना देने से उसके पहली पेट्रोल पंप से यू टर्न लेकर वापस केसला रोड होते हुवे पिपराही से निकल कर पोकड़ेगा के रास्ते हो कर भागने का कोशिश किया लेकीन रास्ता अंत हो गया जिससे तस्कर को कोई उपाय नहीं सूझ और पिकप को खेत में छोड़कर भाग निकला
तस्कर को लैलूंगा के स्थानीय नामचीन लोग से सह मिल रहा है
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आए दिन कुछ लोगो के द्रारा तस्कर गाड़ी के आगे पीछे करके लैलूंगा से पार कराया जाता है इस पुरे मामले की जांच उच्च अधिकारियो से ईमानदारी पूर्व कराया जाता है तो कुछ बड़े चेहरा का नाम सामने आ सकता है । यह घटना लगभग रात्रि 12,: 30बजे का मामला है।
मुख्य रूप से शिव भगत ,जय सिदार,संजय कुजूर, सोहन गुप्ता, श्याम भगत,
अनीश सारथी, जयंत प्रधान, छमेश महन्त,मुकेश चौहान, गांव सेवकों के द्वारा मवेशी तस्करों पीछा करके अपनी जान जोखिम में डालकर जानवरो को बचाया
वही खबर यह भी है की लैलूंगा थानेदार उल्टा बरस पड़े इन गौ सेवकों के ऊपर करने लगे अभद्र व्यवहार यह कहा गया की आला अधिकारियों को शिकायत किया जाएगा के नाम पर कहते है की मेरा ट्रांसफर करा दो मेरे को नहीं रहना है यहां सोशल पुलिसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं थाना प्रभारी वही लैलूंगा के निवासियों के द्रारा पुरे मामले को लेकर पुलिसकप्तान से मिलने वाले है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button