
रायगढ़ : मुस्लिम समुदाय के धर्म स्थल (मस्ज़िद)पर सूअर की कटी सिर और गाली गलौज से लिखी हुई कागज़ मिली है
वही खबर आई है ग्राम बोजिया के निर्माणाधीन महजीद में मुस्लिम समुदाय के लोगों का धर्म स्थल पर रामनगर बोजियानामक गाँव में अर्ध निर्मित स्थान में स्थान में मुस्लिम समुदाय द्वारा सामाजिक शिक्षा देने एवं नमाज अदा किया जाता है दिनांक चार दिसंबर 2022 की रात में अज्ञात एवं आध्यात्मिकता तत्वाे द्वारा मस्जिद के अंदर नमाज करते समय पढ़ते समय सूअर का कटा हुआ एक सिर और एक कागज पर लिखा हुआ अशब्द अभ्रक गाली गलौज रखकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया जिसकी जानकारी थाना छाल को की गई है।
थाना प्रभारी द्वारा घटना पर दिनांक 5दिसंबर को सुबह सुबह लगभग 7:00 पहुंचकर सूअर का कटा हुआ सिर एवं कागज पर लिखा हुआ टिप्पणी बरामद किया गया है।
मुस्लिम समाज के लोगो ने जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए एवं आने वाले समय में अन्य धर्मों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर आपसी माहौल को खराब ना हो ऐसा सभी मुस्लिम समुदाय द्वारा 24 घंटे के अंदर उक्त विषय पर कार्यवाही की जाने की मांग की जा रही है
वही पुलिस ने पुरे मामले को गभीता पूर्व लेते हुए जांच तेजी के साथ करना प्रारम्भ कर दिया है जिले में सतर्कता भी बढ़ा दिया गया है की कही दुबारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश न हो।