रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में बने पीएम आवास योजना के तहत 1031 मकान 4 साल बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों को आवंटन नहीं हो पा रहा है,

रायगढ़।। नगर निगम क्षेत्र में बने पीएम आवास योजना के तहत 1031 मकान 4 साल बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों को आवंटन नहीं हो पा रहा है, 4 सालों में अब तक 111 लोगों को आवंटन किया गया है ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में बने आवास दिन-ब-दिन खंडहर के रूप में तब्दील होते जा रहे हैं या भवनों में लगे सामान चोरी किए जा रहे हैं तो कहीं भवनों में अवैध रूप से लोग कब्जा करके रहने लगे हैं, ऐसे में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने नगर निगम के अधिकारी और नगर निगम सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। और गरीब हितग्राहियों का आवंटन नहीं होने का जिम्मेदार बता रहे हैं।
दरसल रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 1 हजार 31 मकानों का निर्माण करवाया था, ताकि नाले किनारे में रहने वाले लोगों को विस्थापित किया जा सके, या सलम मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग को बेहतर आवास देने के मकसद से भवन का निर्माण किया गया था ,जिसके लिए शहर के पांच जगहों को चिन्हित किया गया था इनमें चंद्र नगर ,भाटिया वाटिका ,कृष्णा डायमंड हिल्स, मां विहार और भगवानपुर में लगभग 1031 मकान निगम के द्वारा तैयार किया गया था और इन मकानों तो गरीब पात्र हितग्राहियों को मात्र ₹75हजार देकर भवन आवंटन किया जाना था, लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद निगम सरकार ने इन भवनों के योजनाओं को चेंज करते हुए मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के तहत लोगों से साडे 3लाख 50 हजार लेने के बाद भवन आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू किया, जिसके बाद गरीब हितग्राहियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह सेअब तक 111 लोगों को अब तक आवंटन हो पाया है, ऐसे में जिन क्षेत्रों में नगर निगम के द्वारा भवन बनाया गया था  या तो अवैध रूप से लोग रहने लग रहे हैं ,या भवन खंडहर हो जा रहे हैं, तो कहीं भवनों के सामान चोरी तक किए जा रहे हैं, ऐसे में रायगढ़ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष लगातार भवनों के आवंटन को लेकर सवाल खड़ा कर रही हैं उनका कहना है कि 4 साल बीत जाने के बाद भी नगर निगम पात्र हितग्राहियों का आवंटन नहीं कर पा रही है योजनाओं के नाम बार-बार बदला जा रहा है पूर्व में ₹75हजार देकर लोगों को मकान आवंटित किया जाना था लेकिन अब अधिक रुपए लिया जा रहा है जिसकी वजह से स्थानीय लोग इस योजना में ध्यान नहीं दे रहे हैं भाजपा के द्वारा लगातार निगम पर आवास योजना का विरोध किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप अब तक 111 लोगों को मकान आवंटित हो पाया है। बाइट 01 पूनम सोलंकी नेता प्रतिपक्ष रायगढ़ नगर निगम। वी ओ 02:-इधर इस पूरे मामले में रायगढ़ नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मोर मकान मोर चिन्हारी आवास योजना के तहत बनाए गए मकान पूर्ण हो चुके हैं ,जिसके तहत 111 पात्र हितग्राहियों का आवंटन किया जा चुका है ,अब नए सिरे से मोर मकान मोर आस के तहत आवेदन मंगाए गए हैं और पात्र हितग्राहियों को आवंटित किया जाना है पूर्व में कोरोना और लॉक लॉकडाउन के वजह से प्रक्रिया में कुछ विलंब हो गई थी अब नए सिरे से प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है ,दो से तीन महीने में हितग्राहियों को मकान आवंटित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button