NMDC Recruitment 2022: NMDC में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी…पढ़िए पूरी डिटेल

NMDC Recruitment 2022: NMDC लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके (NMDC Recruitment 2022) लिए NMDC में फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी), मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी), MCO Gr-III (प्रशिक्षु), HEM मैकेनिक Gr- III, इलेक्ट्रीशियन Gr- III, ब्लास्टर Gr- II (ट्रेनी) और QCA Gr – III (ट्रेनी) के पदों (NMDC Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (NMDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NMDC की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NMDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2022 से शुरू होगी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.nmdc.co.in/careers पर क्लिक करके भी इन पदों (NMDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.nmdc.co.in/cms-admin/Upload/Media_Gallery/680a89fc4b के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (NMDC Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (NMDC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों को भरा जाएगा.

 

NMDC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 10 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 02 मार्च 2022

NMDC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पद – 200

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) – 43
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस-02) – 90
अनुरक्षण सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (RS-02) – 35
एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 04
एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 10
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 07
ब्लास्टर ग्रेड-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) – 02
क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 09

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button