रायगढ़ पुलिस का बड़ा अभियान – 18 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 52 चोरी वाहन बरामद – ₹40 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त….. देखे चोरी हुईं वाहन का लिस्ट

साप्ताहिक बाजार, हॉस्पिटल, मंदिर के पास खड़ी बाइक पर होती थी आरोपियों की निगाह*

मास्टर की से चुरा ले जाते थे बाइक, साइबर सेल की रडार पर था गिरोह का मास्टर माइंड*


रायगढ़, 23 सितंबर।
रायगढ़ पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम तथा डीएसपी (साइबर सेल) अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर बाइक चोरी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है।

इस कार्रवाई में गिरोह के मास्टरमाइंड राजा खान समेत कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से 52 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं जिनकी कीमत ₹40 लाख से अधिक आँकी गई है।


कैसे काम करता था गिरोह

  • आरोपियों की निगाह साप्ताहिक बाजार, हॉस्पिटल, मंदिर और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खड़ी बाइकों पर रहती थी।
  • मास्टर की (चाबी) का इस्तेमाल कर आसानी से बाइक चोरी कर लेते थे।
  • चोरी की गई बाइकों को सीमावर्ती जिलों में खपाने का प्रयास करते थे।
  • गिरोह का सरगना राजा खान पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

बरामद संपत्ति

  • कुल बरामदगी – 52 बाइक
  • अनुमानित कीमत – ₹40 लाख
  • वाहन प्रकार – 38 एचएफ डीलक्स, 9 स्प्लेंडर, 4 प्लेटिना और 1 एक्टिवा 6G स्कूटी
  • कहा कहा कितना
                         कुल 52 दुपहिया वाहन कीमती करीब 40 लाख रूपये ।
                         (38 एफएच डिलक्स बाइक, 9 स्पेलेण्डर, 4 प्लेटिना और 1 एक्टिवा 6G स्कुटी)
    *दर्ज एफआईआर*-
                       कोतवाली रायगढ़-7, पुसौर-4, चक्रधरनगर-3, जूटमिल-2, धरमजयगढ़-2,   
                       घरघोड़ा-1, कोतरारोड़-1, खरसिया-1, सारंगढ़-1, हसौद-1, सक्ती-1

एफआईआर का ब्यौरा

  • रायगढ़ जिले में दर्ज – 21 एफआईआर
  • सक्ती जिले में – 2 एफआईआर
  • सारंगढ़ जिले में – 1 एफआईआर
  • अन्य थानों में – 18 मामले लंबित

गिरफ्तार आरोपी (मुख्य)

  1. राज उर्फ राजा खान – मास्टरमाइंड, निवासी कोडपाली, जिला रायगढ़
  2. अजय कुमार साहू – निवासी खजरी, जिला सारंगढ़
  3. अर्जुन महिलाने – निवासी भदरा, जिला सारंगढ़
  4. देवकुमार भारद्वाज – निवासी मेढ़ापाली, जिला सक्ती
    (कुल 18 आरोपी, विस्तृत सूची संलग्न)

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरे अभियान में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुज्जर सहित कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल, कोतरारोड़, पुसौर, लैलूंगा और घरघोड़ा थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।


एसपी रायगढ़ का बयान

आम नागरिकों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। बाइक चोरी की घटनाओं से जनता परेशान थी। इस बड़े संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर जनता को राहत दी गई है। आगे भी पुलिस इसी तरह अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी।” – श्री दिव्यांग कुमार पटेल, एसपी रायगढ़



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button