रायगढ़ ब्रेकिंग,चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने लगाई फांसी कारण अज्ञात

रायगढ़ : मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्रामपचांयत झागुड़ा के आश्रित गांव नटवरपुर में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुईं मिली  गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सुचना दे दीं पुलिस मौके पर पहुँच कर शव का पचनामा बनाकर पोस्टमाडम के लिए भेज दिया
बताया जा रहा है की मृतक का नाम कृश धनवार उम्र लगभग 17वर्ष पिता का नाम घासी राम धनवार खबर के अनुसार मृतक युवक अपने घर से रात करीब 9 बजे गांव में घूमने के अनुसार निकला था माता पिता मजदूरी का कार्य करते है और बाहर गए हुए थे सुबह आसपास के लोग नित्य क्रिया करने अपने घर से बाहर निकले तों कोषम के पेड़ पर लाश लटकती हुईं देखे जिसके बाद पुलिस को सुचना दिए युवक द्रारा लगाया गया फाँसी का कारण फिलहाल अज्ञात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button