
रायगढ़ ब्रेकिंग,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल रायगढ़ दौरा
रायगढ़, आपकी आवाज: पूरे प्रदेश की राजीनीति का केन्द्र आजकल रायगढ़ हो गया है जिसका मुख्य वजह प्रगति नगर जेलपारा में शासन के द्वारा गरीबों जो प्रतिदिन मजदूरी, दूसरे के घरों में झाड़ू पोछा करने वाले उन गरीब महिलाओं एवं लोगों को बिना मौका दिए सुबह सुबह भारी सुरक्षा के बिच करीब करीब लगभग 300के आसपास मकान को तोड़ दिया गया इसकी आग अभी बुझी ही नहीं थी कि जिले के बिकासखंड तामनार के ग्राम पचांयत मुड़ागांव में जिला प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था एवं भारी बारिश के बीच हजारों पेड़ की बली दे दीं गईं गांव के निवासियों एवं आसपास के जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया बात यहीं तक नहीं रुकी भारतीय जनता पार्टी के ही पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया और वर्तमान कांग्रेस विधायक विद्यावती सिदार तक को भी गिरफ्तार कर लिया गया इसके बाद जिले की राजनीति फिजा पूरी तरह से प्रदेश को अपने चपेट में ले लिया उसके बाद कांग्रेस के तमाम आला नेता प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश सहप्रभारी के आलवा जिले के स्थानीय एवं आसपास के विधायक आगमन जिले के विकासखंड तमनार में हो चुका है और कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को इस बार युही छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है कल दिनांक को कांग्रेस कार्यालय में हुए प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सरकार को खूब खरी खोटी सुनाया
मामला यहीं तक नहीं रुक रहा है खबर मिल रही है की प्रदेश के तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल दोपहर जिले के विकासखंड तमनार के ग्राम मुड़ागांव में पहुंचने वाले हैं हालांकि वहीं से जाजगीर होते हुए वापस जाने की खबर मिल रहा है जिस तरह से कांग्रेस के सभी बड़े प्रदेश के आला नेता रायगढ़ का दौरा कर रहे है इस बार भाजपा को हल्के में नहीं लेने वाले है
विदित हो कि विष्णु देव साय की भाजपा सरकार के खिलाफ आने वाले 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे की मौजूदगी में बड़ा आदोलन करने की तैयारी की जा रही है