
रायगढ़/लैलूंगा, आपकी आवाज: मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के भाई की हत्या हो गईं है इसकी पुष्टि पुलिस ने भी की है बताया जा रहा है किलैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के भाई जसपाल सिंह सिदार विगत 1 महीने से लापता थे कुछ दिन पहले उनकी गाड़ी लैलूंगा विधानसभा के लाखा में मिली थी वही जसपाल सिंह सिदार का शव धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसरीगा घाटी में मिली है पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है आज दिनांक को शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की खुलासा करेंग