रायगढ़ ब्रेकिंग,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं राठिया समाज के अध्यक्ष ने भाजपा का दामन थामा

घरघोड़ा – कांग्रेस छोड़कर भाजपा के तरफ पलायन करने वाले का सिलसिला लगातार जारी है बात करें तहसील कार्यालय घरघोड़ा के ग्राम पंचायत  पोरडा में भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दिखाया बड़ा दमखम रायगढ़ सांसद  राधेश्याम राठिया के गृह निवास में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राठिया समाज के अध्यक्ष बालक राम राठिया ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है श्री राठिया ने विधिवत भाजपा प्रवेश करवाया भाजपा में उनका स्वागत

आपको बता दें कि त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक है, बालक राम राठिया की पत्नी कमला राठिया वर्तमान में सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत पोरडा ने आज सांसद राठिया के गृह निवास में मंडल प्रभारी सुनील ठाकुर के मार्गदर्शन पर मंडल अध्यक्ष राजेश बेहरा के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सेतकुंवर सिदार, हेतराम सिदार, इंद्रपुरी, बजरंग गिरी, देवानंद , महेश भूमिया के समक्ष गमछा भेंट कर भाजपा का दामन थामा, जिससे क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बना है । और राठिया समाज में भाजपा की और मजबूती बढ़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button