
रायगढ़ / लैलूंगा आपकी आवाज : लैलूंगा विधानसभा के ग्राम पचांयत गोसाईडीह में हाथियों ने 5 साल की बच्ची को पटक कर मारा मोहनपुर महिला को खेत में पटका घर में सो रहे पुरूष के ऊपर गिराया मकान कई घरों को पहले तोड़ा जिसके बाद लोग घरों से निकाल कर भेज तभी हाथी ने बनाया शिकार एक मादा हाथी और एक सावक ने मचाया है उत्पादआसपास के गांव में दहशत का माहौल धरमजगढ़ वन मंडल के लैलूंगा वन परिक्षेत्र की घटना धरमजयगढ़ के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने की घटना की पुष्टि मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद
जनकारी मिल रही है की यह हाथी ने कुछ दिनों पहले बकारुमा में भी मौत के घाट उतरा था